रामदत्त शर्मा बने अध्यक्ष विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन चौपाल इकाई का गठन

 

विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन चौपाल इकाई का गठन

Cnbnews4himachal

चौपाल:( कमल शर्मा 17सितम्बर)ब्यूरो:- विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन चौपाल इकाई का गठन  यूनियन के महा सचिव हीरालाल वर्मा की अध्यक्षता में किया गया सर्वसम्मति से विद्युत बोर्ड चौपाल इकाई का अध्यक्ष राम दत्त शर्मा को चुना गया
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- लोकेंदर, व मनिस्ट्रीयल उपाध्यक्ष किरपा राम को बनाया गया इसी कड़ी में उपाध्यक्ष राम लाल शर्मा,  महासचिव की जिमेवारी जयदत्त शर्मा को दी गई सयुक्त सचिव धनवीर कलथाईक को बनाया गया  और प्रैस सचिव देवराज को बनाया गया, चीफ एडवाइजर अशोक पांटा
ऑडिट का जिम्मा दीक्षा शर्मा को दिया गया –
जूनियर इंजीनियर सूर्य जम्वाल को वरिष्ठ उप अध्यक्ष (तकनीकी)बनाया गया वही ऑर्गेनाएजिग सेकेट्री रमेश को बनाया गया
इस मौके नव नियुक्त अध्यक्ष राम दत्त शर्मा  ने यहाँ पूरे जनरल हाउस का सर्वसम्मति से चुनाव करवाने का धन्यवाद किया कहा कि वे विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों की समस्याओं को उठाने के लिए हमेशा आगे रहेंगे उन्होंने कहा की सभी मामलों को सरकार और विभाग के समक्ष लाने का प्रयास करेंगे
प्रैस सचिव बने देव राज शर्मा
फोटो;-देवराज शर्मा——

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …