चौपाल भारत पब्लिक स्कूल ने बनाई पॉलिसी ड्रेसकोड के बिना कोई अलाउड नही
Cnbnews4himachal
चौपाल(कमलशर्मा16सितम्बर)ब्यूरो:-भारत पब्लिक स्कूल चौपाल स्कूल मैनेजमेंट ने अध्यापकों लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है मेल और फीमेल स्टाफ अब स्कूल के प्रेस्क्राइबड ड्रेस में ही स्कूल के अंदर एंटर कर पाएंगे। स्कूल के सभी अध्यापको ने प्रथम दिन स्कूल की निर्धारित ड्रेस में आ कर क्लास रूम और मॉर्निंग असेम्बली में अपनी हाजरी दर्ज की
फोटो: स्कूल स्टाफ भारत पब्लिक स्कूल
-प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत पब्लिक स्कूल पिछले दो वर्ष से स्कूल में ड्रेस कोड लागू करना चाहता था कार्यरत स्टाफ द्वारा मैनेजमेंट से इसे लागू करने के लिए समय मांगा था जिस का स्टाफ ने अनुसरण कर स्कूल मैनेजमेंट द्वारा लाई गई पॉलसी को सर्वसम्मति से मान लिया, स्कूल के प्रिंसिपल योगेश शर्मा ने बताया सिस्टम बनाना बहुत जरूरी है ,उन्होंने कहा कि उनके स्कूल की किसी से कोई स्पर्धा नही है वे जानते है कि स्कूल के छात्र अच्छा परिणाम दे कर जिला शिमला के गिनेचुने स्कूलों में अपना स्थान बना चुके है, उन्होंने अनुशासन और क्वालटी एजुकेशन की बात करते हुए स्कूल स्टाफ को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने स्कूल की पॉलसी को स्पोर्ट करके सभी ने ड्रेसकोड में स्कूल आ कर अनुशासन का परिचय दिया है।
प्रैस द्वारा पूछे गए सवाल में– “क्या चौपाल के सभी पब्लिक स्कूल बीपीएस की नकल करेगे??
प्रिंसिपल योगेश शर्मा ने जवाब दिया काम कठिन था उन्होंने कर लिया डिफरेंट ड्रेसअप होने की सभी की अपनी आदत होती है बच्चों में आसान होता है लेकिन इस से आगे उन्होंने कुछ नही कहा सिर्फ ये बोले फॉलो करने का स्वागत करेंगे।
फोटो—– स्टाफ ड्रेसकोड के साथ