कमल शर्मा
Cnbnews4himachal
चौपाल की किरण पंचायत के सुभाष चंद्र मेघटा ने जीता स्वर्ण पदक

फोटो: चौपाल का नाम गर्वान्वित करने वाला सुभाष
चौपाल:(16 सितंबर 19)ब्यू्रो:-चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील की सबसे पिछडी व दुर्गम पंचायत के ग्राम बँगेवडी के युवक सुभाष चंद्र मेघटा ने साइ स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर मे आयोजित 91+ भार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
इससे पूर्व सुभाष मेघटा पंजाब , हरियाणा, राजस्थान व आंध्रप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके है ।
कृषक परिवार से सम्बन्ध रखने वाला यह प्रतिभावान युवक अदम्य साहस व अदभुत प्रतिभा का धनी है । सुभाष मेघटा ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान रोहतक से 25 मई से 15 जुलाई तक की कोचिंग का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है ।
किरण पंचायत में खुशी की लहर

:-सुभाष मेघटा की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से समूचे किरन क्षेत्र में खुशी की लहर है । सुभाष की इस गौरवपूर्ण सफलता पर बधाई देते हुए पंचायत के पूर्व प्रधान विजय जुरटा ने कहा कि सुभाषचंद्र की यह जीत प्रमाणित करती है कि पिछडे क्षेत्रों मे भी अदभुत प्रतिभाएं छुपी हुई है , इन्हें पहचान कर तराशने की आवश्यकता है ।
CNB News4 Himachal Online News Portal