संजीव शर्मा/ कमल शर्मा
सराह में चुड़ेश्वर समिति की बैठक आयोजित
Cnbnews4himachal
सराह/चौपाल:(15सितम्बर:-)ब्यूरो:-चुडधार सेवा समिति चुडधार की केन्द्रीय कार्यकारियो की बैठक भागमल नन्टा की अध्यक्षता में सराहा विजट महाराज मंदिर के मंदिर परिसर में जिसमे समिति के सभी
सदस्य उपस्थित रहे चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष भागमल नंटा ने इस मौके बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि

अगले वर्ष तक सेवा समिति को सराई चूड़डधार में 4000 यात्रियों के रहने की व्यवस्था हों जायेगी चूड़धार में सराई चार मंजिल अतरिक्त भवन तैयार हों जाएगा ताकि वहा पर यात्रियों व श्रधालुओ को ठहरने के लिए अच्छी व्यस्तता हों सके बैठक में बताया गया की चुडधार में निर्माणधिन सराई व सराहा में भवन का निर्माण प्रगति पर है और शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण हों जाएगा चूड़धार में सराई निर्माण के बाद ठहरने की व्यवस्था हों जाएगी तथा सराहा में भी इसी तरह की सुलिहत होंगी कृष्ण शर्मा अध्यक्ष निर्माण समिति ने बैठक में बताया की यह कार्य वी एम नन्टा अध्यक्ष के भरपूर सहयोग से ही हों रहा है और बैठक में बताया गया की एक साहित्य समिति बनाई गई है तथा उसे शिरगुल महाराज पर विस्तृत से साहित्य अगली बैठक तक पस्तुत करे ताकि शिरगुल महाराज पर समिति साहितीय सही से जारी कर सके बैठक में सी आर बी ललित प्रदीप भंडारी, रविंदर चंदेल, ज्ञान अकटा, , सबला राम चौहान, हीरा लाल शर्मा, चतर सिंह जिंटा, आदि सभी प्रतिष्ठित ब्यक्तियो ने भाग लिया
CNB News4 Himachal Online News Portal