कोटखाई में जनमंच मुख्य सचेतक पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा ने सुनी जन समस्याए

कोटखाई की देवगढ़ पंचायत में जनमंच कार्यक्रम पूर्व मंत्री बरागटा ने सुनी शिकायते

Cnbnews4himachal
चौपाल (कमल शर्मा14 सितम्बर)ब्यूरो:-ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में महत्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम चलाया है

जिसके तहत हर माह के प्रथम रविवार को सभी जिलों में जन समस्याओं का निराकरण हेतु मंत्रीमण, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित होते हैं तथा घर द्वार पर जन समस्याओं का पिनटारा किया जाता है। यह विचार आज मुख्य सचेतक व समन्वयक जनमंच नरेन्द्र बरागटा ने आज कोटखाई के देवगढ़ पंचायत में व्यक्त किए।

उन्होंने देवगढ़ पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबन्धित विभागों के अधिकारियों को जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा घाटी नाला से बागी देवगढ़ पेयजल योजना का काय्र शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा इस योजना से बागी, देवगढ़ तथा दोची गांव को भी पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा।
उन्होंने क्यार व अलावग गांव को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संशोधित प्राकलन तैयार करने को कहा ताकि इन गांव में पेयजल की समस्या का हल किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बिजली के पुराने पोल बदलने के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि देवगढ़ पंचायत में बीस बिजली के पोल अक्तूबर माह के अंत तक बदल दिए जाए ताकि लोगों को बिजली की समस्या का समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि देवगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को बैल्लनेस स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड कर दिया गया है जिससे लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बैल्लनेस स्वास्थ्य केन्द्र अगले दो माह में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कार्य करना शुरू कर देगा।

उन्होंने देवगढ़ में बैल्लनेस स्वास्थ्य केन्द्र को सड़क से जोड़ने के लिए भी लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें बागी गांव में सड़क की ग्रेडिंग ठीक से करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवगढ़ प्रधान रामा नन्द शर्मा, पूर्व प्रधान कर्ममw दास शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो: मुख्य सचेतक पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा कोटखाई में

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …