हिंदी दिवस पर गेयटी थिएटर में कार्यक्रम
Cnbnews4himachal
शिमला(कमल शर्मा14सितम्बर) ब्यूरो:-आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में भाषा व संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा

हिन्दी दिवस के उपलक्ष पर राज्यस्तरीय हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया गया जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व आव्हान किया गया की समस्त प्रदेशवासी ज्यादा से ज्यादा हर क्षेत्र में अपनी राष्ट्र भाषा हिन्दी का प्रयोग करें समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस पर शिक्षा मंत्री ने इस मौके अपने सम्बोधन में देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी

फोटो: कार्यक्रम के मौके शिक्षा मंत्री सुरेश
भारद्वाज का अभिनन्दन करते हुए
CNB News4 Himachal Online News Portal