चौपाल नगर पंचायत में सिलेंडर ब्लास्ट 2 घायल

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़ 4 हिमाचल

चौपाल नगर पंचायत में सिलेंडर ब्लास्ट 2 घायल

चौपाल:(13सितंबर)ब्यूरो:-चौपाल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से दो व्यक्ति घायल हो गए हैं ब्लास्ट की आवाज सुनकर  अफरा तफरी मच गई आनन-फानन में सभी लोग यहां एकत्र हो गए और घायलों को उपचार के लिए पास के चौपाल सिविल अस्पताल पहुंचाया घायलों में  (1) अबदुल (2) रियाज शामिल है  चौपाल सिविल अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है नाईट ड्यूटी में  तैनात डॉ स्मृति ठाकुर और उनके चार और सहयोगी मैडिकल टीम ने अब्दुल और रियाज का उपचार कर फर्स्ट एड दी जो अब खतरे से बाहर है अब्दुल और रियाज़ ने बताया कि उनकी जान चौपाल सिविल अस्पताल में तुरन्त इलाज के कारण बच गई है दोनों घायलों ने स्थानीय लोगो का और चौपाल सिविल अस्पताल के प्रशासन का धन्यवाद किया उधर इस मामले  को लेकर  उपचार कर रही डॉ. स्मृति ठाकुर ने बताया  दोनों सेफ है  सुपरफिसियल इंज्रीज है ।

Check Also

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोहडू एवं चौपाल जिला शिमला में पौधरोपण कार्यक्रम

पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …