नशे के विरुद्ध जिला प्रशासन की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

जिला प्रशासन की बैठक में नशे के विरुद्ध लिए गए अहम निर्णय

शिमला (13 सितम्बर)ब्यूूरो:-जिले में बढ़ते मादक पदार्थों का उपयोग व नशे के आदि लोगों के पुर्नवास के लिए आज उपायुक्त जिला शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों व गैर सरकारी संगठन के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


उपायुक्त ने बताया कि इन्दिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन 10 से 15 व्यक्ति पंहुच रहे हैं जहां पर उनको उचित उपचार व परामर्श दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नशे पर रोक लगाने के लिए गैर सरकारी संगठन व सभी विभागों की सहायता जरूरी है ताकि बढ़ते नशे को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में हर तिमाही को गैर सरकारी संगठन व विभागों द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि स्कूल व काॅलेज के बच्चों को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि नशे पर रोक लगाने के लिए गैर सरकारी संगठनों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशा निवारण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त ने नशे को खत्म करने के लिए सम्बन्धित विभागों व गैर सरकारी संगठनों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में उप-मंण्डाधिकारी ग्रामीण नीरज चांदला, डीएसपी दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.