26 दिन से बंद है धोताली देईया रोड़ भूख हड़ताल की चेतावनी

26 दिन से बंद है कुपवी की धोताली देईया रोड़

सुरेंद्र मधाईक ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी।

(फोटो: सुरेंद्र मधाईक सड़क का उठाया बीड़ा)

कमल शर्मा/ सीएनबी न्यूज़4हिमाचल

चौपाल:(13सितम्बर)ब्यूरो:-चौपाल उपमंडल की तहसील कुपवी के अंतर्गत की धोताली देईया रोड़ पिछले 26 दिन से बंद है जिस कारण क्षेत्र के लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क के बंद रहने से लोगो को पैदल मार्ग से अपने गंतव्य तक का सफर करना पड़ रहा है यह सड़क 18 अगस्त को भारी बरसात के कारण बंद हो गई थी मौसम के कहर से बंद सड़को को खोले जाने के लिए हालांकि जिला प्रशासन के पीडब्ल्यूडी विभाग कड़े निर्देश थे लेकिन इस सड़क को ले कर विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी कुपवी भालू धोताली झोकड़ और देईया के लोगो ने बंद सड़क का मामला उठाया है कि प्राकृतिक आपदा के समय क्षेत्र की बंद सड़क की कोई सुध नही ले रहा क्षेत्र के पूर्व उप प्रधान सुरेंदर मधाईक ने सड़क के मामले को उठा कर सरकार की घेराबंदी की है कहा कि कुपवी क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क के खोलने के आग्रह के बावजूद भी लोगो की समस्या को विभाग ने अनसुना कर दिया है जिस कारण 26 दिन बीतने के बाद बंद सड़क के कारण इलाके की बस भी बंद हो गई है सुरेंदर मधाईक ने तंज कसते हुए कहा सरकार चाहे 26 दिन में तो नई सड़क भी बन जाती है कहा कि कमजोर विपक्ष और कमजोर सरकार के नेतृत्व में अफसरशाही हावी है जिस कारण लोगो  की समस्याओंं का का निदान नही हो रहा है उन्होंने चेतावी दी है, वे बंद सड़क को ले कर कुपवी में पीडब्ल्यूडी के आगे विरोध प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल कररेगे।

फोटो: धोताली देईया रोड़ बंद लोग परेशान

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …