डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
नेरवा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने करवाई खेल कूद प्रतियोगिता
नेरवा(12 सितम्बर)ब्यूरो: नेरवा मे प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन द्वारा सेंटर लेवल के दो दिवसीय प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा के प्रांगण में किया गया।पहली बार आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में नेरवा के 6 प्राइवेट स्कूलों ने भाग लिया एस डी, एल वी एस, जे पी एस,एन पी एस,हिमाद्री व हिमालयन।शुभारंभ में इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जयलाल हरजेट ,गेस्ट ऑफ ऑनर उनकी पत्नी आशा हर्जेट व स्पेशल गेस्ट के रूप में डी डी शर्मा थे।मार्च पास्ट से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।दो दिवसीय प्रतियोगिता में बालिका व बालक वर्ग की सभी प्रतियोगिताए सरकारी स्कूलों की तर्ज पर करवाई गई।कब्बडी बॉयज एस डी विजेता हिमाद्री रनर,कब्बडी गर्ल्स हिमाद्री विजेता एन पी एस रनर।बॉलीबॉल बॉयज हिमाद्री विजेता जे पी एस रनर,बॉलीबाल गर्ल्स हिमालयन विजेता एन पी एस रनर।खो खो बॉयज एन पी एस विजेता रनर जे पी एस गर्ल्स same।बैडमैनटन बॉयज हिमाद्री विजेता रनर जे पी एस,गर्ल्स हिमाद्री विजेता रनर एस डी । सोलो सांग हिमालयन विजेता रनर एस डी।ग्रुप सांग एवम one एक्ट प्ले जे पी एस।फोक डांस हिमालयन।भाषण हिमाद्री।प्राइवेट स्कूल कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रीटू शटाइक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चौपाल ,गेस्ट ऑफ ऑनर मोहन धीमान ,स्पेशल गेस्ट नरेन्द्र ठाकुर पूर्व व्यपार मंडल सचिव ,गुलाब रामचैक आदि सभी सदस्यों का प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के प्रधान डी आर किमटा, महासचिव चमन शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश रनटा व हिमालयन पब्लिक स्कूल के मुख्य सलाहकार प्रीतम शर्मा ,अभिभावकों ने आभार प्रकट सभी अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया।
फ़ोटो: स्कूल का कार्यक्रम