Breaking News

चौपाल की सराह पंचायत में स्वच्छता अभियान

चौपाल की सराह पंचयात में स्वच्छता अभियान
          (संजीव शर्मा)
    सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
सराह/चौपाल(11 सितंबर) ब्यूरो:- चौपाल की ग्राम पंचायत सराह में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया आस पास की सफाई की गई
पैदल चलने वाले रास्ते के आस पास उगी घास हटाई गई इस मौके  ग्राम पंचायत सराह में प्रधान नीलम मधाइक उप प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया अभियान जो कि प्रधानमंत्री द्वारा मथुरा से आरम्भ किया गया है के मौके पर ग्रामपंचायत सराह में  स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत और बाजार में सफाई की गई
फोटो: सफाई अभियान ग्राम पंचायत सराह

Check Also

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला ने नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी में मेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य …