कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
चौपाल के मनेवटी में बोलेरो कैम्पर गिरी 3 घायल
चौपाल (11सितम्बर)ब्यूरो:-चौपाल उपमंडल की दूरदराज क्षेत्र की किरण पंचायत के मनेवटी में एक ब्लैरो कैम्पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 ब्यक्ति घायल हो गए यह हादसा उस वखत पेश आया जब
ग्राम पंचायत किरण के मनेवटी गांव के पास त्यूनी से आ रही एक गाडी ब्लैरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमे चालक सहित 3 लोग सवार थे । चालक और शिवराम ग्राम बँगेवडी को हल्की चोटे आई , जबकि देवीराम पांडे ग्राम मनेवटी को उपचार हेतू शिमला ले जाया गया है ।
यह वाहन पडौसी राज्य उत्तराखंड के ग्राम मुनधोल से सम्बन्ध रखता है । यह वाहन त्यूनी से देवीराम का सामान लेकर मनेवटी आ रहा था ।
फोटो—–दुर्घटनाग्रस्त वाहन