।
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
हिमाचल के महा महिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुचे शिमला भब्य स्वागत
शिमला(10सितम्बर) ब्यूरो:- हिमाचल के नए महा महिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के शिमला पहुचे पर अनाडेल में महा महिम का भब्य स्वागत किया गया शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला पहुचे पर महामहिम का अनाडेल में फूलों का गुलदस्ता दे कर अनाडेल ग्राउंड में देवभूमि हिमाचल प्रदेश के नए महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय का हिमाचल आगमन पर स्वागत व अभिनंदन किया इस मौके डीसी शिमला अमित कश्यप एसपी शिमला ,सहित सभी अधिकारी और प्रतिष्ठित ब्यक्ति महा महिम के स्वागत के लिए मौजूद रहे

फोटो: महा महिम के देवभूमि हिमाचल पहुचने पर शिमला में स्वागत