कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़ 4 हिमाचल
चौपाल के एसडीएम से राहत की परिवार ने लगाई गुहार
■नेरवा के कौटाली गांव का परिवार मौत के साए में बसर करने को मजबूर
चौपाल (08सितम्बर )ब्यूरो:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत तहसील नेरवा के कौटाली गांव में मौसम के कहर की त्रासदी के बाद आज भी मौत के साए में रह रहा है यहाँ ख्यालीराम का परिवार
18 अगस्त को यहाँ मौसम ने ऐसा कहर बरसाया ख्याली राम शर्मा और विमला देवी का मकान बूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है इनका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है
हालत ये है मकान का सामने वाला पोर्शन गिर चुका है मकान के सामने स्लाइड से पूरी जमीन खिसक चुकी है अगर हल्की सी बारिश और आ जाए तो ये मकान पूरा नीचे खिसक कर धरा शाही होने के कगार पर है
◆परिवार कर रहा है राहत की गुहार:- ख्याली राम का परिवार इस वक्त मकान के नुकसान के कारण काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है परिवार के सदस्यों ने बताया दिन में गिरे हुए मकान की हालत देखने के लिए मकान के बाहर बैठ जाते है ऐसा करते हुए अब 21 दिन हो गए है नुकसान इतना ज्यादा है किसी सरकारी और गैर सरकारी मदद के बिना मकान को पुनः ठीक कर पाना कठिन है ख्याली राम शर्मा बिमला देेवी और उन के परिवार ने चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान के ध्यान में मामला ला कर फौरी राहत की मांग की है
(Live Tv कौनटाली— )
Live TV — कौनटाली का दृश्य