नेरवा कालेज में एबीवीपी सरकार पर भड़की

Live Tv Cnbnews4 himachal

नेरवा डिग्री कालेज की लाइव रिपोर्ट

डीडी जंसटा

नेरवा कालेज में एबीवीपी सरकार पर भड़की

नेरवा(07सितम्बर)ब्यूरो:- राजकीय महाविद्यालय नेरवा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने 10 से 1 बजे तक जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार पर शिक्षा के व्यापारी करण व छात्र संघ के चुनाव बहाल न करने के आरोप लगाते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का निदान न किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा।

Check Also

लापता स्कूली छात्रों को सुरक्षित ढूंढने पर शिक्षा मंत्री ने शिमला पुलिस को दी बधाई

लापता स्कूली छात्रों को सुरक्षित ढूंढने पर शिक्षा मंत्री ने शिमला पुलिस को दी बधाई …