चौपाल के खद्दर और धबास में लगा जागरूकता शिविर

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

चौपाल के खद्दर और धबास में लगा जागरूकता शिविर

  • चौपाल ग्राम पंचायत खादर एवं धबास मे आयोजित किये गए जनमंच पूर्व शिविर

चौपाल(06सितम्बर)ब्यूूरो:-ग्राम पंचायत खादर एवं धबास मे जनमंच पूर्व शिविर लगाए गए जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने शिरकत की  इस दौरान 3 इंतकाल फैसला किये गए , 63 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई , महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सीडीपीओ राजेश कुमार ने इस मौके अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी ।.

स्वच्छता रैली भी निकाली गई । गावों की सफाई भी की गई ।उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने बगीचे मे किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी तथा उद्यान कार्ड भी जारी किये सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जल की स्वछता पर जागरूक किया और यहाँ जल स्तोत्र और पानी की टंकियो  की सफ़ाई की और क्लोरिनेशन किया

Check Also

एक्सीडेंट:-चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत

चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत ब्यूरो रिपोर्ट 22-4-2024 …