Breaking News

गुमा के पास रोहना में पिकअप गिरा दो की मौत

डीडी जंसटा

सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल

नेरवा(06सितम्बर)ब्यूरो:- चौपाल मुख्यालय से 40किमी दूर चौपाल मिनस रोड़ पर गुमा के पास रोहना में एक पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गया है

प्राप्त सुचना के  अनुसार अस्थाई सेब सिजन पुलिस बेरियर गुम्मा से लगभग 5 कि मी० दुर रोहाणा के साथ एक पिकअप जिसका न० UK 07 CB 6279  दुर्घटना ग्रस्त हो गया है गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही लोग दौड़े पिकअप जो सड़क से लगभग 500 मी० नीचे जा गीरी है । अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पिकअप गाडी मे दो व्यक्ति सवार थे । जिनकी मोका पर ही मृत्यु हो गई है  । लेकिन अभी तक इनकी पहचान नही हो पाई है । जिनका सही नाम पता करने की कोशिश की जा रही है ।  पुलिस ने मामला दर्ज कर  मौका पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …