संजीव शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
चौपाल के सराह और गोरवा स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम।
सराह/चौपाल(05 सितम्बर)ब्यूरो:-शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराह, महामाया पुब्लिक स्कूल सराह तथा प्राइमरी स्कूल गोरवा में शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम के इस उपलक्ष्य पर पीटीए अध्यक्ष अजय गजटा एसएमसी प्रधान श्याम शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे इस मौके बच्चो ने अपनी पस्तुति दी
शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2019