चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र का एसडीएम ने किया दौरा

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज4 हिमाचल
     4सितम्बर 2019

चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र का एसडीएम ने किया दौरा

 चौपाल (ब्यूरो):-चौपाल के दूरदराज क्षेत्र पुलबाहल की ग्राम पंचायत जोड़ना, सारी, और जवाग छबरोग का चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने दौरा किया इस क्षेत्र के लोगो की जनसमस्याए  सुनी और यहाँ लोगो को जागरूक करने के लिए जनमंच से पूर्व एक जगरूकता शिविर लगाया इस मौके प्रस्तावित 8 सितम्बर को होने वाले “धबास” में लगने वाले जनमंच को ले कर आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया इस मौके चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने बुध वार को 11 बजे दिन को ग्राम पंचायत जोड़ना, में लोगो को जागरूक किया इसी कड़ी में 1बजकर 30 मिंट पर  “सरी” पंचायत में शिविर के मौके लोगों को एसडीएम ने सम्बोधित किया अंत मे इसी क्षेत्र की ग्राम पंचायत जवाग छबरोग में चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान 3 बजे यहाँ आयोजित जन मंच से पूर्व की तैयारी पर लगे शिविर में लोगों  को जागरूक किया , एसडीएम ने उनके साथ क्षेत्र के दौरे पर साथ रहे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्यो को सुनने, और अधिक तर समस्याओं को मौके पर निपटारा करे अनिल चौहान ने इस मौके सभी 3 पंचायत के लोगो की समस्याओं को सुना और जन मंच को ले कर हिमाचल सरकार के महत्वकांक्षी एवं जनता में लोकप्रिय कार्यक्रम जन मंच के बारे में  विस्तार से जानकारी दी जन मंच मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया एवं अपनी समस्त शिकायते और मांगे पंचयात सचिवों के माध्यम से उपमंडल कार्यालय में उपलब्ध करवाने को भी कहा गया इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागो की योजनाओं से जनता को रुभरूह करवाया इस मौके  बाहल क्षेत्र की तीनों ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रैली भी निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस मौके 145 लोगो के स्वास्थ्य की।जांच की और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की और मुह खुर खुरिया के रोक थाम के लिए टीकाकरण भी किया
 इस मौके बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया, तहसील दार, चौपाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी सुरेंदर जसटा बाल विकास अधिकारी,  राजेश कुमार तैहसिल कल्याण अधिकारी सुरेंन भीमटा एवं पशुचिकित्सा अधिकारी पंचायत इंसपेक्टर पन्ना लाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे
फ़ोटो: लोगो को जागरूक करते वखत एसडीएम।चौपाल

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …