चौपाल के राणा क्यार की त्रासदी के प्रभावितो की मदद के लिए बढ़े हाथ
डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
1 सितम्बर 2019

नेरवा:- (cnbnews4) 18 अगस्त की भारी बारिश से उजड़ा राजू राणा का आशियाना।बीते 18 अगस्त 2019 को नेरवा में मेघ आफत की वर्षा लेकर बरसे ।बारिश के इस मंजर को देख कर सभी की रूह कांप उठी।पानी ने ऐसा तांडव मचाया की देखते ही पूरे जीवन की जमा पूंजी से बने सपनो के आशियाने व जीवन शैली को सुगम बनाने के लिए खरीदे गए लाखो के वाहन अपनी ही आँखों के सामने जलमग्न होते देर नही लगी।इसी त्रास्ती का शिकार राणा क्यार निवासी राजू राणा भी हुए ,जिनके माता पिता का देहांत हो चुका है और उसके ऊपर तीन बेटीयो की जिम्मेदारी भी है। खबर के असर से अब राजू राणा की सहायता के लिए मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं ,इसी कडी में हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा ने राजू राणा की तीनों बच्चियों को किताबे,वर्दी, जूते ,12000 हजार रुपये नगद व फीस माफ कर अनुगृहीत किया। उनके पड़ोसी गोयल मोटर्स के कर्मचारियों ने शनिवार को नेरवा व्यपार मंडल में चंदा इकट्ठा कर 12735 रुपये की राहत राशि भेंट की।काबिले गौर है इसी मुहिम में ऊना के एन जी ओ हेल्पिंग हेंड के चैयरमेन प्रिंस ठाकुर, उपाध्यक्ष मनीदयल,लक्की,व गौरव के साथ नेरवा पहुंच कर राजू के परिवार का कुशल क्षेम जाना ।राणा क्यार में एन जी ओ के सभी साथियों ने अपने डोनर्स से राजू राणा के उजड़े घर को फिर से बनाने की अपील लाइव की साथ ही बच्चों के लिए कपड़े व राशन वितरण कर हर सम्भव मदद का आस्वाशन दिया।।

फोटो: प्रभावितों को मदद के मौके की तस्वीर
CNB News4 Himachal Online News Portal