बेतिया। पश्चिम चंपारण लौरिया थाना अंतर्गत गोबरौरा -जमुनिया लिंक सड़क में एक सिरकटी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना कैसे घटी है पुलिस जाँच में जूट गई है। अर्द्ध विक्षिप्त शव कई टुकड़े में दिखाई दे रहे थे। जो तीन जगहो पर फैले पडे थे। इस घटना पर सीधे पुलिस की नजर गोबरौरा -जमुनिया लिंक सड़क में एक सिरकटी महिला का शव पड़ी जब पुलिस की गस्ती टीम घूम रही थी। हालांकि शव को देखने से लगता है की हत्या करने वाला एकदम ही निर्दयी है जो महिला शरीर के कई टुकड़े किया है। समाचार मिलने तक महिला शव की पहचान नही हो पाई थी। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान यह शव मिला है। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। मामले की छानबीन किया जा रहा है।
Check Also
Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी
.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …