नेरवा में बस स्टैंड को पहुचा भारी नुकसान यात्री शेड और पानी की टंकी ध्वस्त

 

.नेरवा बस स्टैंड को पहुचा भारी नुकसान यात्री शेड और पानी की टँकी ध्वस्त

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

29अगस्त 2019

नेरवा:- 17 ,18 अगस्त 2019 को नेरवा में बरसात ऐसा मंज़र लेकर आई जो भुलाए नही भूलता।भुस्खलन के कारण न्यू बस स्टैंड नेरवा परिसर में यात्रियों के बैठने के लिए 1,50 लाख की लागत से बना यात्री शेड,पीने के पानी की टैंकी, बैठने के लिए रखे बैंच भी मलवे,पेड़ों और लो नि वि की टूटी सड़क की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए।बात की जाए हिमाचल पथ परिवहन निगम न्यू बस स्टैंड नेरवा की ये पूरी तरह से निर्माणाधीन है ।लेकिन सरकार की माने तो विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।जरूरत है वर्तमान समय में हुए नुकसान की भरपाई कर यात्रियों के लिए बेहतर तरीके से सेवा मुहिया कराने की।चीफ इंस्पेक्टर रतन शर्मा ने सरकार से गुहार लगाई है कि हुए नुकसान के लिए सरकार धन का प्राभधान कर फिर से यात्री शेड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए।। नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …