Breaking News

चौपाल शिमला मार्ग पर चंबी के समीप पिकअप लुढ़की

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
      27अगस्त 2019

चौपाल देहा मार्ग पर चंबी के समीप पिकअप लुढ़की

चौपाल :- चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर यहाँ से 20 किमी दूर चंबी और देहा के बीच एक पिकअप एचपी/ 08ए:3440 सड़क से बाहर पलट गई
पिकअप देहा की तरफ जा रही थी  प्राप्त जानकारी के अनुसार  इस हादसे में ड्राइवर को हल्की खरोंचे है  और सुरक्षित है दुर्घटना का कारण प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जंगल मे घनी धुंध बताई जा रही है गनीमत है इस जगह हुआ ।हादसा थोड़ा और आगे पीछे हुआ होता तो काफी नुकसान हो जाता ।
फोटो: पिकअप—-

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …