राहत की सांस चौपाल में छः दिन बाद पानी की सप्लाई शुरू

 

 

Followup

राहत की सांस चौपाल में छः दिन बाद पानी की सप्लाई शुरू

 By कमल शर्मा
22अगस्त2019
चौपाल:(cnbnews4):- मौसम का कहर चौपाल में प्राकृतिक आपदा के चलते चौपाल टाउन को पानी पिलाने वाली चौपाल थलन पेयजल योजना भारी वर्षा से हुए लेंड स्लाइड्स के कारण बुर्द हो गई थी
जिस की सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद रिपेयर कर दिया है योजना को ठीक करने के लिए 5 दिन लग गए 6 दिन के बाद चौपाल में पेयजल सप्लाई  होने से लोगो ने राहत की सांस ली गौर तलब है लोगो ने इस वखत विभाग को आपदा से निपटने के लिए सयम बरत कर पूरा सहयोग दिया चौपाल में पानी की सप्लाई अधिक नुकसान होने के बाद जल्दी सुचारू करने के लिए चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, विपक्ष के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट, चौपाल कल्याण समिति के सदस्य, एव सभी प्रतिष्ठित ब्यक्तियो ने मौसम के कहर से आई आपदा से निपटने के लिए चौपाल के स्थानीय प्रशासन और आई पीएच विभाग को धन्यवाद किया लोगों ने आश्वासन दिया कि वे विपदा के वखत प्रशासन और विभाग के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

Check Also

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न’ Cnbnews4himachal.com …