चौपाल सराह रोड़ पर यातायात शुरू

चौपाल सराह रोड़ पर यातायात बहाल
         22अगस्त 2019
सराह:-(संजीवशर्मा)cnbnews4:-
बरसात के कहर के बाद चौपाल की सड़कें धीरे धीरे खुलनी शुरू होने लगी है चौपाल सराह मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवा जाही शुरू हो गई है सड़क के खुलने  से लोगो ने राहत महसूस की
स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इस प्राकृतिक आपदा से उत्तपन्न संकट से निपने के लिए क्षेत्र में जुटे हुए है लोगो का प्रशासन और विभाग को यहाँ के लोग पूरा सहयोग कर रहे है । ग्राम पंचायत सराह के पूर्व उप प्रधान केवल राम शर्मा ने कहा इस वखत सभी लोग प्रशासन और विभाग के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है उन्होंने लोगों से इस आपदा में सयम रखने का अनुरोध किया है
क्या कहता है विभाग
सड़के भारी वर्षा के कारण बहुत ज्यादा खराब हो गई है जिन को खोले जाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है सराह खुलने के साथ आगे जोकड़ की सड़क को खोले जाने का कार्य प्रगति पर है
               ठाकुर जयराम
     एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल
—–■■■——————–
           फॉलोअप

 चौपाल सराह में सुरुआत के हाल मौसम का कहर

लाइव रिपोर्ट देखने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाला बटन क्लिक करे
   रिपोर्ट by संजीव शर्मा की
Cnbnews4himachal.com
   के लिए कमल शर्मा के साथ यह रिपोर्ट—–
Live Report……….cnbnews4

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …