उत्तरकाशी के आरा कोर्ट से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश तीन जिंदगियां लीन

(चमन नायक उत्तराखंड )

(कमल शर्मा हिमाचल)

सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल

21अगस्त2019

उत्तरकाशी के आराकोट से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश तीन जिंदगियां लीन

हिमाचल/त्यूनी/ ब्यूरो रिपोर्ट;– (उत्तराखंड):–उत्तरकाशी के आराकोट में राहत सामग्री पहुंचा कर लौट रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल यह केवल प्रारंभिक सूचना है। बता दें कि 17 अगस्त की रात उत्तरकाशी के आराकोट गांव में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी।
जानकारी के मुताबिक उक्त हेलीकॉप्टर आराकोट में राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था और इसी दौरान वह ट्रॉली के तार से उलझकर पहाड़ी से

टकराया और क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है और मोल्डी में क्रैश हुआ है। राहत-बचाव कार्य के लिए आराकोट से बचाव दल के साथ एक हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह भेज दिया गया है।

सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।●●●●●●●●

चमन नायक

त्यूनी 21अगस्त 2017
◆15 गांवों में बहाल नहीं हो सकी विद्युत आपूर्ति
भारी बारिश से मची तबाही के कई दिन बाद भी आराकोट क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। भारी बारिश से मची तबाही के कारण मोरी ब्लॉक के करीब 34 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई थी। जिनमें से सबसे अधिक प्रभाव आराकोट क्षेत्र के गांवों में पड़ा था।
हालांकि विद्युत विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 19 गांवों में बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी है। लेकिन आपदा प्रभावित माकुड़ी, टिकोची, सनेल, डगोली, मोल्डी, गोकुल, किराणु, बरनाली, कलीच, बलावट, खक्वाड़ी, जागटा, चिंवा, मोंडा तथा झोटाड़ी गांवों में अभी भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। विद्युत विभाग के ईई प्रशांत पंत ने बताया कि मोरी क्षेत्र में अभी तक 34 में से 19 गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। बचे हुए गांवों तक यातायात सुविधा नहीं होने के कारण विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में दिक्कतें आ रही हैं।

इधर भटवाड़ी प्रखंड के मुखबा गांव तथा चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के जोगत तल्ला व मल्ला गांव में भी बीते कई दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। गंगोत्री व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में बीते तीन दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इन गांवों में जल्द ही व्यवस्था सुचारु करने का भरोसा दिया है।

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल