नेरवा में छात्राओं की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

   20 अगस्त 2019

नेरवा में अंदर19 छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

नेरवा:-नेरवा में आयोजित U 19 छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में रोहड़ू ओवर आल विजेता।नेरवा मे चल रही 17 से 20 अगस्त 2019 की जिला स्तरीय U19 खेलो का विधिवत समापन हुआ।हालांकि शुभारंभ में ही 17,18 अगस्त को मौसम ने ऐसा कहर बरपाया की नेरवा त्राहि त्राहि कर शालवी नदी व दियाडली नाले का रौद्र रूप देख सभी सदमे में थे लेकिन बच्चों की नेक नियत के सामने जल देव भी पस्त हो गए।विद्यालय प्रबंधन के बेहतरीन तरीके से किए गए इंतजाम से महज दो दिन में ही संस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़कर सभी खेले पूर्ण की गई।कबडडी में रोहड़ू ने शिमला को पटखनी दी।बॉलीबाल में रोहड़ू ने दी

इसी कड़ी मेंदेहा को हराया।खो खो में ठेयोग ने देहा को धूप चटाई।बेडमेंटन में रोहड़ू ने सुनी को परास्त किया।चैस में शिमला ने केदी को हराया।टेबल टेनिस में पोर्टमोर ने देवरी खनेटी को मात दी।योगा में ठेयोग ने शिमला को हार का एहसास कराया।भार तोलन में सारीबासा ने टिककर को शिकस्त दी।मार्च पास में चवारा प्रथम व मेजबान नेरवा दूसरे स्थान पर रहा।समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि देवेन्द्र चौहान जनरल सेक्रेटरी नानं टीचिंग फेडरेशन डाइरेक्ट शिमला ने सभी प्रतिभागियों को शुभ आशीष प्रदान किया और पुरुस्कार बांटे।गेस्ट ऑफ ऑनर इनके रिश्ते में जीजा विद्युत विभाग से सेवा निवृत्त समाज सेवी रंजीत दिवान ,उनकी पत्नी,पम्मी पोटन ,अमर पोटन, राजीव ,आत्माराम,बेबी,गोविंद शर्मा एस एम सी अध्यक्ष ,सभी डी पी ज, प्रभारी,विद्यालय प्रबंधन, नानं टीचिंग स्टाफ स्थानीय प्रशासन, जनता व छात्रों का सफल आयोजन के लिए प्रबंधक सचिव cum प्रिंसीपल केवल राम चौहान ने आभार प्रकट किया क्योंकि परस्थितियों विकट होते हुए भी आयोजन सफल रहा ये एक मिसाल रही

फ़ोटो नेरवा में प्रतियोगिता के मौके

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …