कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
20अगस्त 2019

चौपाल में 95 सड़कों में से 94 सड़के बंद ऐस हुआ पहली बार :विधायक
चौपाल:-चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने चौपाल नेरवा कुपवी में बरसात से हुई त्रासदी पर दुख प्रकट किया है, प्रकृति के इस कहर से चौपाल विधान सभा क्षेत्र में जो नुकसान हुआ है सरकार चौपाल में हरसम्भव प्रयास कर रही है। बलबीर वर्मा ने कहा ये पहली बार हुआ कि चौपाल विधान सभा क्षेत्र में 95 सड़कों में से 94 सड़के बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के ध्यान में पूरे मामले को ला कर सभी विभागों के अधिकारियों को चौपाल क्षेत्र का
मुआईना करने के लिए साथ ले कर आए है । बिजली पानी सड़को की बहाली के लिए जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन सहित सभी अधिकारी टीम वर्क कर रहे है विधायक ने उम्मीद जताई चौपाल में सारी सुविधाएं जल्दी बहाल हो जाएगी और कहा जिन का नुकसान हुआ है उनको सरकार की तरफ से फौरी राहत दी जा रही है, उन्होंने कहा कि नेरवा तक मुख्य सड़क को खोला जा चुका है यहाँ सड़क का एक भाग जो पानी के बहाव के साथ कट गया है उस को दिनरात एक करके दुरुस्त किया जा रहा है सड़क मिनस विकास नगर और पावटा की तरफ के लिए जल्दी खुल जाएगी। बलवीर वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों के नुकसान की रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से तैयार करे और लोगो को हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्दी तैयार करे बलबीर वर्मा ने कहा कि 17 अगस्त की भारी बारिश से चौपाल विधायक सभा क्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, जिस की सरकार की तरफ से जल्दी भरपाई की जाएगी।■■■■■■■■
● (कमल शर्मा /चौपाल सीएनबी4 )
एडीसी ने लिया नुकसान का जायजा:

चौपाल:–जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी अपूर्व देवगन ने चौपाल क्षेत्र का दौरा किया नेरवा में हुए नुकसान का भी जायजा लिया इस मौके उनके साथ चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान, डीएसपी संतोष शर्मा, सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौक़े पर उपस्थित रहे और भारी नुकसान का जायजा लिया।

फोटो: नुकसान का जायजा लेते समय
CNB News4 Himachal Online News Portal