कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
19 अगस्त 2019
●
एसडीएम ने ऑर्डर पास किया रहेंगे 2 दिन सभी शिक्षण संस्थान बंद
चौपाल: चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने चौपाल क्षेत्र में 17 तारीख से लगा तार हुई वर्षा के कारण सभी सड़को के बंद रहने के कारण और भारी नुकसान के कारण विद्यार्थियों और आम लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थान सरकारी और गैर सरकारी स्कूल,कालेज आई टी आई और आँगनबाड़ी केंद्र चौपाल उपमंडल में 20 अगस्त और 21 अगस्त2019 तक बंद रखने के आदेश दिए है अनिल चौहान ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया गया है उहोंने कहा लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से हर सम्भव प्रयास जारी है वर्षा के चलते नदी नालों के किनारे न जाने की प्रशासन ने लोगो को सलाह दी है।
■■■■■■■■■■■
Cnbnews4himachal.com
19अगस्त 2019
चौपाल: बरसात का कहर टूटने के बाद चौपाल क्षेत्र तीसरे दिन भी दूर की दुनिया से कटा रहा । बिजली पानी सड़के सारी ब्यवस्था के ठप पड़ जाने से तीन दिन बाद भी जिंदगी पटरी पर नही आई। लोगो को सोमवार को भी भारी दिक्कते झेलनी पड़ी चौपाल का संपर्क पर ज्यादा असर संचार ब्यवस्ता का भी बहुत पड़ा एयर टेल ऒर जेआईओं का की इस तरफ की साइट बंद रहने से लोगो का संपर्क पूरी तरह कटा रहा ये ही हाल सड़को का भी बना रहा, लोगो की अभी जिंदगी पटड़ी पर आती नजर नही आ रही हालांकि स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर जुटा हुआ है भारी वर्षा ने चौपाल क्षेत्र में बहुत नुकसान किया है चौपाल नेरवा तथा कुपवी क्षेत्र की सभी सड़को को काफी क्षति पहुची है।///—–
●चौपाल की विद्युत ब्यवस्था बहाल
चौपाल:चौपाल में 17 अगस्त रात्रि को विद्युत ब्यवस्था ठप्प पड़ गई थी जिसे सोमवार को देर शाम बहाल कर दिया गया है।cnbnews4 ब्यूरो रिपोर्ट–
■■■■■■■■
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
18अगस्त 2019
चौपाल में भारी वर्षा से आम जनजीवन प्रभावित
विजली ,पानी, टेलीफोन सब पड़े बंद
चौपाल:- लगातार दो दिन भारी वर्षा के चलते चौपाल क्षेत्र का आम जनजीवन प्रभावित हो कर रह गया परिवहन ब्यवस्ता के रविवार को थम जाने से समूचा चौपाल क्षेत्र दूर की दुनिया से कट गया भारी वर्षा से चौपाल क्षेत्र की 18 सड़कें बंद हो गई है चौपाल देवत चौपाल सराह चौपाल झीना चौपाल नेरवा चौपाल खद्दर चौपाल मंडावग , चौपाल बमटा, चौपाल जोकड़ चौपाल ठुंदना
चौपाल मालत, चौपाल थरोच, चौपाल झिकनीपुल, चौपाल पुलबाहल, चौपाल माटल, चौपाल घिचना, चौपाल चन्जाहल वाया मंडावग, चौपाल पबास, चौपाल मशहत , सहित कई अन्य सड़को के बंद रहने से लोगो को गंतब्य तक वर्षा में पैदल घर पहुचना पड़ा चौपाल पौंटा मार्ग भी बंद पड़ गया
सेब सीजन चला हुआ है मुख्य सड़कों के साथ साथ चौपाल क्षेत्र को अंदर गांव तक पहुचने वाली सड़के कई घण्टे की लगातार बारिश से तबाह हो चुकी है जिस कारण आम लोगो को दिक्कते पेश आई
वर्षा के होने से बिजली बंद पड़ गई पीने के पानी की सप्लाई भी बाधित रही एयरटेल और jio कनेक्टेविटी बंद रही दो दिन की बरसात ने चौपाल को दूर की दुनिया से अलग थलग कर दिया भारी वर्षा से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है नेरवा में शालू नदी उफान पर है रौद्र रूप देख कर लोग ख़ौफ़ के साए में है प्रशासन अपने स्तर पर लोगो की सुरक्षा में जुटा हुआ है, जिस से जानी नुकसान होने से बहुत बचाव हुआ है।