छात्रा वर्ग की नेरवा में अंडर19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

 

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल

17अगस्त 2019

नेरवा में अंडर19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

नेरवा:–नेरवा में U 19 छात्रा वर्ग की 14 जोनों की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ,जो निरन्तर 4 दिनों तक चलेगी ।इस प्रतिस्पर्धा मे कबडडी, बॉलीबाल,खो खो,बेडमेंटन,टेबल टेनिस, चैस व सांस्कृतिक कार्यक्रम में 450 छात्राए भाग लेंगी।इस खेल कूद प्रतिस्पर्धा में 538 छात्राओं ने मार्च पास में भाग लिया।रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित छात्राओं की सभी ने भूरी 2 प्रसंशा की ।मार्च पास में चवारा प्रथम व नेरवा दूसरे स्थान पर रह।शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगत राम शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष गेस्ट ऑफ ऑनर, सुरेन्द्र तांगडाईक, स्पेशल गेस्ट काकू ठाकुर ।सह जिला खेल अधिकारी सोहन कल्याण,जिला खेल प्रभारी अजय पानटा,लगभग 200 खेल अधिकारीयो,एस एम सी अध्यक्ष गोविंद शर्मा आदि सभी लोगो का जिला खेल प्रबंधक सचिव कम प्रिंसिपल केवल राम चौहान ने शानदार अभिनंदन किया।

फ़ोटो- नेरवा में प्रतियोगिता के मौके

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …