Live रिपोर्ट /प्रिंट रिपोर्ट बहता ब्यक्ति बचाया मुरली ने

Live रिपोर्ट —सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल

17अगस्त 2019

बहता ब्यक्ति बचाया मुरली ने

नेरवा:–नेरवा के एक साहसी युवा मुरली ने जान पर खेल कर शाल्वी नदी में बह रहे युवक की जान बचा कर साहस भरा कारनामा अंजाम दिया है ! मुरली के इस साहस भरे कारनामे की सोशल मीडिया पर वायरल विडिओ खूब सुर्खियां बटोर रही है ! लाल परी गटक कर रक्षाबंधन का तयौहार मनाने के बाद एक नेपाली व्यक्ति शाल्वी नदी पार कर रहा था,इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया ! नदी किणरे खड़े लोगों ने उसे बहते देख सीटियां बजा कर शोर मचाना शुरू कर दिया ! मुरली ने शोर सुन कर नेपाली को बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी व नदी में साथ सत्तर मीटर आगे बह चुके नेपाली को सकुशल बाहर निकाला ! इस दौरान एक व्यक्ति ने इस घटनाक्रम की विडिओ बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,जिसके बाद 15 अगस्त को घटित यह घटनाक्रम सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है ! उधर मुरली के इस साहस भरे कारनामे की क्षेत्र में खूब वाहवाही की जा रही है !

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …