चौपाल पुलिस ने बलात्कार का आरोपी दबोचा
August 17, 2019
2,204 Views
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
कमल शर्मा
17 अगस्त 2019
चौपाल पुलिस ने बलात्कार का आरोपी दबोचा
चौपाल:- बलात्कार के मामले में कई सालों से भगोड़ा अपराधी, को चौपाल पुलिस ने बिहार से पकड़ कर हिमाचल चौपाल पहुचा दिया है एक मामले मे दोषी जगलाल पुत्र मोहन लाल ग्राम झोझवा, तहसील व थाना सिदवालिया जिला गोपालगंज बिहार का ये वासी चौपाल में बलात्कार के एक मामले को अंजाम देने के बाद से पिछले 4 सालों से फरार चल रहा था
चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा के अथक प्रयासों से अपराधी को पकड़ने में बहुत बड़ी कामयाबी चौपाल पुलिस को मिली है
पुलिस ने अपने स्तर पर इस अपराधी को तलाश करने की मुहिम नही छोड़ी और अपराधी जगलाल अब चौपाल में पुलिस की सलाखों के पीछे है इस अपराधी की खोज खबर के लिए पुलिस के आरक्षी दिनेश कुमार कलसाइक और आरक्षी विनोद कुमार गए थे जिन्होंने इस अपराधी को पकड़ कर चौपाल पहुचाया, संगीन जुर्म में लिप्त अपराधी जगलाल पर धारा 376,506ipc ,2. 6 पास्को एक्ट के तहत चौपाल में पहले से मामला दर्ज है, पुलिस मामले की जांच कर रही है तपतीशजारी है