Cnbnews4 himachal
(Live Tv Report….. Nss nerwa)
——–
डीडी जंसटा/
नेरवा कॉलेज कैम्पस
17अगस्त 2019नेरवा:–रा, मा, वी,नेरवा में 1 अगस्त से एन एस एस कैम्प का 15 अगस्त को विधिवत समापन हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य डॉ जगदीश चन्द्र रहे जिन्होंने महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ,एन एस एस के 100 छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा ।73 वे स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।जिसमें लोकनृत्य, नाटक,भाषण, व आजादी के संघर्ष की गाथा का बखान किया गया।हिमाचल के वीर सपूतों जैसे शहीद श्याम सिंह भीखटा, कैप्टन विक्रम बत्तरा,और सौरव कालिया को विशेष रूप से याद किया जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी।ये लघु नाटिका एन एस एस प्रेसिडेंट देवेन्द्र, यशवनी, साक्षी,पल्लवी,शीतल,देवेन्द्र, कृष्ण दत्त इत्यादि।पन्द्रह15 तक चले एन एस एस कैम्प के सफल आयोजन पर प्रोग्राम आफीसर रमेश भारद्वाज ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत मे 15 अगस्त समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चंद्र ने आजादी के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि हमे भी उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।इस मौके डॉ विकास सुमन, प्रोफेसर रविन्द्र जग्गी,डॉ योगेश ठाकुर, प्रोफेसर दिनेश शर्मा,रोशन ठाकुर, सुरेश शर्मा, मस्त राम खगटा व 450 छात्रों ने उपस्थित दर्ज कराई।
फोटो
cnbnews4 कार्यक्रम के मौके
फोटो- cnb news4 हिमाचल नेरवा में nss के कैम्प के मौके