कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
16 अगस्त 2019
चौपाल में एसडीएम ने किया ध्वजा रोहन
चौपाल : चौपाल मुख्यालय पर 73 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया चौपाल तहसील ग्राउंड में झण्डा फहराया गया एसडीएम अनिल चौहान ने ध्वजा रोहण किया और सलामी ली इस मौके सीनियर सेकेंडरी स्कूल व चौपाल, डीएवी पब्लिक स्कूल , बीपीएस पब्लिक स्कूल, आनंदमार्ग पब्लिक स्कूल, आके,विभा, व प्राइमरी स्कूल चौपाल, प्राइमरी स्कूल थूथ लिविंग वेल्यू पब्लिक स्कूल ने मार्च पास्ट कर अपनी प्रस्तुति दी, और संस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया इन स्कूलों के अतिरिक्त डिग्री कॉलेज चौपाल और आईटीआई चौपाल ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और इस मौके अच्छी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी इस मौके एसडीम चौपाल अनिल चौहान ने संबोधित करते हुए चौपाल के लोगों को 73 वी स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर बधाई दी उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए क कहा कि हर एक वर्ग को भ्रष्टाचाार से बचना चाहिए अपने कार्य को इमानदारी से करना हर एक इंसान का समाजिक कर्तव्य है उन्होंने नशे से दूर रहने की सीख दी ,मंच पर डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा तहसीलदार रघुवीर सिंह वेलफेयर अधिकारी सुरेन भीमटा सीडीपीओ चौपाल एसडीओ पीडब्ल्यूडी जयराम ठाकुर सीनियर सिटीजन ठाकुर अत्तर सिंह, पूर्व अधिकारी रिटायर तहसीलदार कृष्ण शर्मा रिटायर्ड नायब तहसीलदार गुलाब सिंह जिंटा डॉ बलबीर जालटा, चौपाल नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर जगदीश जिंटा एफएसी अध्यक्ष शशि चौहान, जगमोहन मधाइक समाज सेवक सीता राम ठाकुर सत्या मधाइक पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश नेहटा, सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे
फ़ोटो चौपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके
फोटो; चौपाल में आयोजित समारोह के मौके