छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में
केदी ने लहराया परचम
————————
डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
11अगस्त 2019
————————-
नेरवा:-रा,व,मा, पाठशाला केदी में नेरवा खण्ड की अंडर 19 छात्र वर्ग की खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह चौहान सचिव नॉन टीचिंग फेडरेशन हायर एजुकेशन ने की उनका यहाँ पहुचने पर फूल मालाओं के साथ भब्य स्वागत किया इस मौके उनके साथ खेल प्रभारी मोहन नागटा जगदीश सूरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 528 खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में बालीबाल में सीनियर सेक्शन में नेरवा ने रुसलाह को हराया।जूनियर में हिमाद्री ने शामठा को हराया।कबडडी सीनियर ने नेरवा ने पबान को परास्त किया।जूनियर में एस डी ने हिमालयन को हराया।खो खो सीनियर में केदी ने शामठा को शिकस्त दी।जूनियर में कांडा ने बानदुर को हराया।बेडमेंटन सीनियर में केदी व थरोच को जॉइंट विनर किया गया।जूनियर में हिमालयन ने हिमाद्री को परास्त किया।फोक डांस में नेरवा ने बाजी मारी।वन एक्ट प्ले केदी,ग्रुप सांग नेरवा, सोलो केदी,डिबेट केदी क्लासिकल सोलो केदी,इंस्ट्रूमेंटलस केदी ,द्वितीय नेरवा।इस प्रतियोगिता के दौरान केदी के लोगो ने चार दिन तक खिलाड़ियों के भोजन का प्रबंधन किया।प्रतियोगिता के समापन पर जनरल सेक्रेटरी नानं टीचिंग फेडरेशन डायरेक्ट हायर एजुकेशन बतौर मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके सह जिला खेल अधिकारी सोहन कल्याण,।गेस्ट ऑफ ऑनर तपेन्द्र सिंह नेगी प्रधान ग्राम पंचायत केदी । इस अवसर पर जोन कोडिनेट केवल राम चौहान,प्रिंसिपल केदी लोकेश नेगी, खंड खेल प्रभारी मोहन नागटा ,शारिरिक शिक्षक ,स्कूल प्रबंधन, एस एम सी सदस्यों व जगदीश सूरी,बलदेव राठोर,सुरेंद्र शर्मा, मनोहर चमसान,अरुण ठाकुर,दिनेश रन्तठा, गीता चौहान, शेमशेर शर्मा, राजेन्द्र प्रसाइक, हरीश समरा,बॉबी रनाइक, डी, डी, शर्मा,श्याम चौहान, सुरजीत सिंह, रीना कांटा,वर्मा सिंगटा व अभिभावक उपस्थित रहे।
फोटो : केदी स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता के मौके