कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
10अगस्त 2019
कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर ने किया भोरंज का दौरा
शिमला: (ब्यूरो रिपोर्ट):- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ब्लाक आब्जर्वर यशपाल तनाईक “भोरंज ” पहुचे जहाँ

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया गया। यशपाल तनाईक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिए कहा यशपाल तनाईक
ने भोरंज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, और बूथ लेवल कांग्रेस कमेटी के गठन के बारे में भी विमर्श किया।
उन्होंने सभी कार्यकर्ता का दिल से अभिनंदन और धन्यवाद करते हुए कहा के कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कहा सभी कांग्रेस पार्टी के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठता और मेहनत से कार्यरत रहेंगे इसी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए पार्टी की विचारधारा को आगे ले जाना है।

फ़ोटो : पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक
CNB News4 Himachal Online News Portal