कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
9अगस्त 2019
पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह पूरी तरह स्वस्थ आईजीएमसी से हॉली लॉज लौटे

शिमला :(-ब्यूरो रिपोर्ट) :-पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आईजीएमसी से छुट्टी होने के बाद हॉली लौट आए है। उनको मौसम परिवर्तन के बाद हल्का वायरल था जिस कारण थोड़ी तबीयत बिगड़ गई थी जो अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है, राजा वीरभद्र सिंह से मिलने का अभी भी वही तांता लगा रहा सभी उनके कुशलक्षेम के लिए मिलने आ रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री लोगो से उसी तरह मिल रहे है जो उनकी एक आम रुटीन है, पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र के जल्दी स्वस्थ होने से उनके सभी चाहने वाले बहुत खुश है अपने लोक प्रिय नेता से मिलने जा रहे है।
CNB News4 Himachal Online News Portal