Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह पूरी तरह स्वस्थ हॉली लॉज लौटे

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
9अगस्त 2019
पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह पूरी तरह स्वस्थ आईजीएमसी से  हॉली लॉज लौटे


शिमला :(-ब्यूरो रिपोर्ट) :-पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आईजीएमसी से छुट्टी होने के बाद हॉली लौट आए है। उनको मौसम परिवर्तन के बाद हल्का वायरल था जिस कारण  थोड़ी तबीयत बिगड़ गई थी जो अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है, राजा वीरभद्र सिंह से मिलने का अभी भी वही तांता लगा रहा सभी उनके कुशलक्षेम के लिए मिलने आ रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री लोगो से उसी तरह मिल रहे है जो उनकी एक आम रुटीन है, पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र के जल्दी स्वस्थ होने से उनके सभी चाहने वाले बहुत खुश है अपने लोक प्रिय नेता से मिलने जा रहे है।

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …