चौपाल के पास रोहना में बोलेरो गिरी एक की मौत तीन घायल एसडीएम ने दी फौरी राहत

 

 

डीडी जंसटा/कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

8अगस्त 2019

रोहाना के पास बोलेरो कैंपर गिरी एक की मौत तीन घायल

नेरवा/चौपाल:-चौपाल मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चौपाल पांवटा मार्ग पर रोहाना के पास एक बोलेरो कैंपर एचपी 63/8692 करीब 300 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरी जिसमें सवार 4 व्यक्तियों में से एक की मौका पर ही मौत हो गई है दुर्घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने घायलों बहार निकालने में मदद की और उपचार के लिए नेरवा पहुचाया। मृतक की पहचान नवीन उर्फ काका तहसील  कुपवी के रूप में की गई है । तथा तीन अन्य (1)प्रेम सिंह पुत्र सिंघी राम ग्राम भालू 25 वर्ष (2) कंवर सिंह पुत्र सिंघी राम ग्राम भालू तहसील कुपवी आयु 35 वर्ष (3) इंदर सिंह पुत्र भीम सिंह 28 वर्ष घायलों में शामिल है
यह गाड़ी उत्तराखंड के विकासनगर से कुपवी की तरफ जा रही थी व इस में कुपवी क्षेत्र के चार लोग सहारनपुर में सेब बेच कर घर की तरफ वापस जा रहे थे ! इस दौरान सुबह करीब साढ़े सात बजे यह रोहाणा के पास अनियंत्रित होकर कर नीचे गहरी खाई में जा गिरी ! घायलों के नेरवा अस्पताल लाया गया,जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है ! प्रशासन की तरफ से चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये व घायलों को पांच पांच हजार रुपये  की फौरी राहत प्रदान की डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है व बताया कि कुपवी थाना में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है !

फोटो: दुर्घटना ग्रस्त बलेरो

Check Also

पहली बार हवाई यात्रा की और गोवा पहुंचे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट गोवा में चर्च, …