कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
8अगस्त 2019
चौपाल खण्ड प्रतियोगिता बमटा में संपन्न
चौपाल:-खण्ड चौपाल 19 वर्ष से कम छात्र वर्ग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बमटा में आयोजित की गई प्रतियोगिता 4 अगस्त से आरम्भ हुई ,तथा 7 अगस्त तक चली ।
इसमें 18 स्कूल के 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्यातिथि बीडीसी सदस्य पूनम मानटा ने की इस मौके दिनेश गजटा कार्यकम में विशेष रूप से उपस्थित रहे खण्ड चौपाल प्रभारी ज्योति चौहान व खेल प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि भारी बारिश ,दुर्गम क्षेत्र आयोजन होने के बावजूद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बमटा ,के कार्यवाहक प्रिंसिपल,कृष्ण गजटा ,स्कूल प्रबंधन सिमिति के प्रधान अजय नामट्टा ,तथा सभी सदस्यों,अध्यापको,व विद्यार्थियों ,स्वयम सेवी संस्थाओं,व अति सहयोगी स्थानीय जनता के अपार सहयोग से आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन हुआ ।पहली बार टूर्नामेंट में छात्रों से मैस का भी खर्च नही लिया गया,पंचयात के कशाह गांव वासियो ने चार दिन छात्रों को भोजन दान दिया ।इसमें एक दिन यशजीत ठाकुर स्टोन क्रशर ने भोजन करवाया जो महत्व बात है कि स्थानीय लोगो मे खेल के प्रति कितनी रुचि है ।टूर्नामेंट में बालीबाल में बमटा ने चौपाल को हरा कर इतिहास रच लिया ,कबड्डी में चौपाल ने नानाहर को परास्त किया,खो खो में धबास ने सराह को,तथा बैडमिंटन में खदर ने मड़ावग को हराया ।समूहगान में बमटा प्रथम एकल गान में भी बमटा प्रथम तथा खगना द्वितीय रहा ।मार्च पास्ट में भी बमटा ने प्रथम स्थान तथा चौपाल दूसरे स्थान पर रहा । इस प्रतियोगिता की ओपनिंग में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान बमटा जोगिंदरा शर्मा उपसिथत रही , ,व विशेष अतिथि वरिष्ठ नागरिक मंगत राम झगटा ,गीता राम चौहान,लायक राम नामट्टा ,नरेंद्र शर्मा भी उपसिथत रहे तथा सभी सज्जनो ने आयोजन की सफलता के लिए स्कूल को शुभ कामनाएं दी ।कार्यवाहक प्रिंसिपल कृष्ण कुमार गजटा ने सफल आयोजन के लिए ,सभी डी पी ,शारीरिक शिक्षकों,छात्रों,अध्यापको,एस एम सी सदस्यों,अविभावकों,तथा स्थानीय लोगो की सराहना की ।ऐसे कठीन क्षेत्रो में जंहा सुविधाओ की कमी है लोगो ने बाहर से आए मेहमानो को महसूस नही होने दिया ।अतः सफल आयोजन का श्रेय स्थानीय लोगो को ही जाता है इस अवसर पर स्थानीय डी पी नरेंद्र सिंह झगटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
फोटो : कार्यक्रम के मौके बीडीसी सदस्य