कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
6अगस्त 2019
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नही रही
ब्यूरो रिपोर्ट:सीएनबी4: देश की तेजतर्रार नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नही रही उनका निधन AIIMS के हुआ वे 67 वर्ष की थी
सुषमा स्वराज के निधन की ख़बर सुनते ही देश और प्रदेश में शोक की लहर छा गई है सुषमा स्वराज भाजपा की पहली ऐसी नेता रही जिन के नाम दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का नाम दर्ज है पहली महिला प्रवक्ता रही है, उनके अकस्मात निधन से सभी को गहरा सदमा पहुचा है भाजपा कांग्रेस और सभी संगठनों वह आम लोगो ने पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर किया है और प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है