कमल शर्मा
————–
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
6अगस्त 2019
———————————————-
कुपवी में छात्रों की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
चौपाल:- चौपाल मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर कुपवी में चार दिवसीय अंडर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है
जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि सीनियर सेकेंडरी स्कूल थरोच के रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन केस्टा ने की प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्च पास्ट के साथ किया गया इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य राय सिंह रावत ने इस मौके मुख्य अतिथि का स्वागत किया टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया इस मौके प्रधानाचार्य ने खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने स्पर्धा में भाग ले रहे छात्रों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें टीम लेकर आए सभी ऑफिशल का प्रधानाचार्य ने स्वागत किया इस मौके समारोह में नरेश दास्टा ने भी यहां संबोधित किया और खिलाड़ी छात्रो को अपना आशीर्वाद दिया
मुख्य अतिथि मोहन केस्टा ने सम्बोधित करते हुए बच्चोंं को नशे से दूर रहने की सीख दी
इस मौके मंच पर वशिष्ट अतिथि सुरेश बस्ताईक ,विशेष अतिथि मनोहर शर्मा , प्रधानाचार्य राय सिंह रावत , प्रधान छज्जू राम , समाज सेवक नरेश दास्टा, जगत चौहान , मोहन चौहान , दौलत राम नम्बरदार केवलराम नम्बरदार , जॉन प्रभारी केवलराम दास्टा अन्य शिक्षक गण एव परगना चेहता के सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति उपस्थित रहें ।
फोटो: कुपवी में खेल कूद प्रतियोगिता के मौके