डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
4अगस्त 2019
थरोच में आईएफएस अधिकारी केहर सिंह ठाकुर ने लगाया पेड़
थरोच/नेरवा(सीएनबी4):-महेश्वर मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में वन महोत्सव मनाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि आई एफएस ,अतिरिक्त प्रधान वन आरण्यपाल केहर सिंह ठाकुर ने शिरकत की और अपने हाथों से पेड़ लगा कर वनमहोत्सव का शुभारंभ किया।
वन महोत्सव के मौके मशराह में 1000 वृक्षों को मशराह मंदिर परिसर के साथ की भूमि में रोपा गया और इसके सरक्षण का जिम्मा मंदिर कमेटी का रहेगा।अतिरिक्त वन आरण्य पाल केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि वन हमारी धरोहर है लेकिन अभी भी हम वनों की महत्ता को नही समझते है जरूरत है जाग्रति लाने की।इस मौके उन्होंने बच्चों के द्वारा पेश कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि खुशी है कि कल का भविष्य ये बच्चे पर्यावरण के प्रति सजग है। मंदिर के सौंदर्यीकरण व जमीन मुहिया होने पर वन विभाग के विश्राम गृह के लिए हर सार्थक प्रयास का आश्वासन दिया।अंत में उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से महेश्वर देवता के चरणों में 11 हजार रुपए व बच्चों की प्रस्तुति पर प्रसन्न होकर 1000 रुपये दान स्वरूप भेट किए और साथ ही भव्य स्वागत के लिए समस्त जनता का आभार जताया। इस आयोजित समारोह के
गेस्ट ऑफ ऑनर त्रिलोक दीप्टा प्राइवेट सेक्टरी,सेप्शल गेस्ट लालसिंह पोटन प्रधान थरोच ,जिला परिषद सदस्या वीना पोटन, महेश्वर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान,संत राम भण्डारी, के साथ महिला मंडल मशराह,थरोच,हिमालय पब्लिक स्कूल नेरवा, भरानु, व राजकीय उच्च विद्यालय मशराह के छात्रों व सम्पूर्ण इलाका वासियो ने भाग लिया।
फोटो: मशराह भब्य स्वागत आई एफ एस अधिकारी का ( मशराह में वन महोत्सव)