कांग्रेस बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ेगी:अजय

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
4अगस्त 2019
कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ेगी : अजय चौहान

चौपाल(सीएनबी न्यूज़4):-लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल सचिवालय में गैर-हिमाचलियों को नौकरी देना हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। जिसे युवा कांग्रेस के द्वारा कभी भी सहन नही किया जाएगा कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ेगी ओर आंदोलन भी करेगी अजय ने आगे कहा जब जब हिमाचल में भाजपा सरकार आती है तब हर बार हिमाचल के युवाओं से रोजगार के नाम पर खिलवाड़ करती है अजय ने सवाल उठाया क्या हिमाचल में पढ़े लिखे युवा नही है?जिन्हें रोजगार दिया जाए कि बीजेपी सरकार को बाहर से मंगाने पढ़ रहे है। क्या हिमाचल युवाओं को बाहरी राज्यो की सरकार नोकरी दे रही है? अजय चौहान ने आगे कहा
सरकारी नोकरी तो कहाँ प्राइवेट फैक्ट्रीयों उधोगों में भी नही रखते। जहां रखे है वहाँ उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है,
अजय चौहान ने कहा की जो नियुक्तियां हो गई हैं, उन्हें प्रभावित न करते हुए आगे के लिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि हिमाचल में गैर हिमाचलियों को नौकरी न मिले. क्योंकि ऐसा हुआ तो हिमाचलियों को रोजगार मिलना मुश्किल हो जाएगा। अजय ने 16 गैर हिमाचली क्लर्क की भर्ती को ले कर मामला उठाया है। हुई इन नियुक्तियों पर फिर एक बार प्रश्नचिन्ह लगा कर अजय ने कई सवाल खड़े किए है।
उन्होंने कहा 156 पदों में से 16 पद पर गैर हिमाचलियों को नियुक्ति मिली है। इसमें बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित कई राज्यों के अभ्यर्थी क्लर्क नियुक्त हुए हैं। . ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण इन्हें नियुक्ति मिली है जो गलत है
युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया है। गैर हिमाचली को नोकरी देकर हिमाचल के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।
युवा कांग्रेस ने कांग्रेस के सभी विधायकों से अपील की है कि मानसून सत्र में ये मुद्दा विधानसभा में जोरो शोरो से उठाए ताकि हिमाचल के बेरोजगार युवाओं को न्याय मिल सके और आगे से ऐसा न हो किसी गैर हिमाचली को हिमाचल में रोजगार न दे। अजय चौहान ने बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को कोसा है। शिमला लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय चौहान ने हिमाचल के हर युवा से अपील की है उपचुनाव हो होने वाले है इन चुनाव में युवा शक्ति का अहसास करवाए अजय चौहान ने सचिवालय में गैर हिमाचली कि नियुक्तियों को ले कर उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है चेतावनी दे कर कहा है ,नही तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी हिमाचल के युवाओं के हक की कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी ।

Check Also

चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष

.. चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष शिमला/चौपाल:-महाविद्यालय सोलन में अखिल …