चौपाल देवत बनाम दल दल रोड़ यहाँ सब को चिढ़ा रही है

कमल शर्मा / चौपाल
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
1अगस्त 2019
■चौपाल  देवत रोड़ की हालत खराब
■लोग धक्का लगा कर निकाल रहे है वाहन
■पता ही नही चलता सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़कें है
चौपाल: – चौपाल के मुख्य द्वार को जोड़ने वाली चौपाल देवत रोड़ की हालत इन दिनों बहुत खराब है दल दल और कीचड़ वाली इस सड़क पर वाहन फंस रहे है जिनके लोग धक्का लगा कर आगे निकालने को मजबूर है

फोटो:चौपाल देवत रोड़  pmgsy

 

Cnb4. Live..Report ….. चौपाल देवत रोड़ –

सेब सीजन चला हुआ है लेकिन कोई सड़क की सुध नही ले रहा । सेब वेली की इस सड़क पर इन दिनों रोज वर्षा होने से  सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर गया है पूरी सड़क खराब हो चुकी है । एक बार जो वाहन ले कर जाता है दूसरी बार जाने का नाम नही लेता है
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत यह सड़क काफी पुरानी है राजनीतिक उपेक्षा के चलते   सड़क की हालत बहुत खराब है जिस का आज भी सुधार नही हो रहा। इस तरफ बसर करने वाले लोगो का बूरा हाल है सरकार और विभाग में लोगो की आवाज सुनने वाला कोई नही है  बरसात लगा तार जारी है ।
अब स्थिति खराब है  लोगो को सेब मंडी तक पहचाना मुश्किल हो रहा है  हालत आगे सड़क की दुयना से लेकर शंनठा बाहल धार तक इतनी खराब बानी हुवी है सड़क पर वाहन चलाना तो दूर लोग पैदल नही चल सकते। सड़क के किनारे नालियां न होने से बरसात का पानी और कीचड़ सड़क पर इकट्ठा हो गया है। यही हाल आगे बाहल धार से लेकर आगे तक सड़क का हाल खस्ता है। सड़क पर बने कलवट बंद पड़े हुए है सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए पक्की और कच्ची नाली का कोई प्रावधान नहीं है जिस कारण हल्की बारिश में भी सड़क पर कीचड़ से फिसलन पैदा हो जाती है ऐसे में वाहन चालको को जोखिम उठा कर इस सड़क से गुजरना पड़ता है, और सड़क पर बने गड्ढों को भरा नहीं जा रहा हैं । सड़क की हालत और भी खराब है ये ही पता नी चलता है  की गड्ढ़े में सड़क है या सड़क मे गड्ढा है इस मार्ग पर प्राइवेट वाहन वाला जाने को कोई भी तैयार नहीं है जो गलती से चला भी जाता है वो फिर दोबारा न जाने के लिए तौबा कर लेता है । पिकअप के ड्राईवर और सभी के लिए गड्ढ़े अधिक होने के कारण इन गड्ढों में वाहन चलाना बहुत मुश्किल है। सड़क की ख़राब हालत की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है लोगो अब ये ही कह रहे है । सरकार और विभाग का ये है देवत की मॉडल रोड़ ड्रीम पोजेकट इस इलाके के बागवान सनी चौहान और पूर्व प्रधान योगेश अजटा ने सड़क की ख़राब हालत का मामला उठाया है सड़को को ले कर अवगत करवाया है कि चौपाल देवत रोड़ की सेब सीजन के लिए स्थिति नही सुधारी गई है,जो इस समय सड़क कम और दल दल का तालाब ज्यादा बनी हुई है अगर हालत नहीं सुधरी तो इस बार लोगों का सेब मंडी में पहुंचने से पहले ही सड़क में सड़ जाएगा । सड़क का मामला स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के ध्यान में लाकर उचित कार्यवाही की मांग की है


■क्या कहता है विभाग:-  सड़क को ठीक किया जा रहा है सड़क का मामला विभाग के ध्यान में है सड़क की रिपेयर की जा रही है: केके कौशल   एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल।

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …