कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
31जुलाई 2019
■कर्मचारी महासंग करेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन डोगरा को सम्मानित
■सचिव रंजना डोगरा ने कहा कर्मचारियों की समस्याओं को किया जाएगा उजागर
●चौपाल(सीएनबी):- भामसं चौपाल इकाई का अधिवेशन लोक निर्माण रेस्ट हाऊस प्रांगण नेरुवा में 4 अगस्त रविवार को गोपाल दत्त शर्मा की अघ्यक्षता में होगा I मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ विपन कुमार डोगरा होगें,
—यह जानकारी बीएमएस की सचिव रंजना डोगरा ने यहाँ जारी एक बयान में दी— कहा कर्मचारियों की समस्याओं को इस मौके बैठक में रखा जाएगा जिसे सरकार के समक्ष लाया जाएगा रंजना डोगरा ने सभी कर्मचारी संगठनों से 4 अगस्त को बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
जानकारी दी बैठक में वाशिष्ठ अतिधि भामंस प्रदेश महामन्त्री मंगत राम नेगी, वराज्य सचिव भामंस व जिला शिमला अध्यक्ष बृज लाल शर्मा होगें । जिला मन्त्री राजेन्द्र चौहान, वरिष्ठ उपप्रधान पुष्पा राठौर,आई पी एच महासघं के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम लाल शर्मा नेरुवा मण्डल के प्रधान हेत राम सचिवकुन्दन, आगनवाड़ी कर्मचारी महासघं की राज्य प्रधान रमला विकटा, लोक र्निमाण के प्रधान भीम सिहं सचिव रण सिहं, चौपाल अध्यक्ष हरी राम शर्मा सचिव राजेश चौहान, भामंस मण्डल आंगनबाडी महासघं जिला प्रधान सरोज चौहान, चौपाल की कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा राठौर, सचिव कौशल्या खमटा, सिलाई कटाई संघ की प्रधान नीकि लोथटा आदि भी बैठक में उपस्थित रहेंगे , जलरक्षक संघ के प्रघान दिनेश सचिव भीम सिहं , मीड डे मील की प्रधान रक्षा शर्मा सचिव कौशलया, आशा संघ प्रधान परिवहन प्रधान,क्न विभाग कर्म० महासंघ के राज्य उप प्रधान अशोक शर्मा,,सहित सभी यूनियनों के सदस्य भाग लेगें
–चौपाल इकाई की सचिव रंजना डोगरा ने आगे बताया होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों, जलरक्षको, आगनवाड़ी,मीड डे मील,आशा वर्करज, सिलाई अध्यापिकाओं,परिवहन,विद्युत, बननिगम,सिंचाई, लोक र्निमाण,जल वाहकों, अंशकालिन कर्मीयों,अनुबन्ध र्कमीयें की मॉगों पर चर्चा होगी व मांग पत्र ज्ञापन सरकार को प्रेषित होगा ।
■रंजना डोगरा ने की अपील
जानकारी देते हुए अपील की कि
सभी सदस्य अपने क्षेत्र के कर्मचारी र्भाइयों बहिनों को साथ लेकर 4अगस्त को प्रातः 10 बजे नेरुवा पहुंच कर अपनी शक्ति का प्रर्दशन करें ।—–///////———-