चौपाल में मनाया कारगिल विजय दिवस एसडीएम ने दी श्रद्धांजलि

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाच

    26 जुलाई 2019

चौपाल में मनाया गया विजय कारगिल दिवस
चौपाल: चौपाल में उपमंडल स्तर पर  कारगिल विजय दिवस एसडीएम अनिल चौहान की अध्यक्षता में मनाया गया
फोटो :एसडीएम अनिल चौहान पुष्प अर्पित करते हुए:–
  इस मौके विजय दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम एसडीएम अनिल चौहान पूर्व सैनिकों एवं स्थानीय लोगों के साथ यहाँ चौपाल में स्थापित शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह प्रतिमा पर पहुचने और वीरगति को प्राप्त हुए शहीद की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए और श्रदांजलि दी इस मौके शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह के परिवार की तरफ से,,,,,,,,,,, उनके परिवार के राम लाल चौहान ने फूल अर्पित किए और नमन आंखों से लेफ्टिनेंट शहीद हरिसिंह और कारगिल के युद्ध में हुए शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी यहाँ इस मोके सैकड़ो लोगो ने बारी बारी से शहीद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और शीश नवाज कर कारगिल युद्ध के वीर जवानों को याद किया,
—नगरपंचायत चौपाल के अध्यक्ष ठाकुर चंद्रमोहन ने शहीद की माता और नगर पार्षदों के साथ शहीद की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रदांजलि दी
भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंगतराम शर्मा में फूल चढ़ा कर शहीदों को याद किया कारगिल विजयदिवस पर यहाँ याद किया और श्रद्धांजलि दी।
 — इस मौके एसडीएम अनिल चौहान ने आयोजित समारोह में शपथ दिलाई और इस मौके सम्बोधित करते हुए उन वीर जवानों को याद किया जिन के कारण राष्ट्र सुरक्षित है आम नागरिक आराम से सो रहा है और लोक तंत्र सुक्षित है ये शब्द एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहे उन्होंने कहा जो जवान देश के लिए लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए उनके माता पिता को नमन किया तथा कहा ऐसे माता पिता और शहीद के परिवार पर गौरव होता है जिन्होंने अपने  लाड़लो को देश की खातिर कुर्बान कर दिया है एसडीएम ने इस मौके उपस्थित कारगिल युद्ध के शहीद श्याम सिंह भिखता की माता को शॉल भेंट कर समानित किया, और लेफ्टिनेंट हरिसिंह के परिवार को तथा अन्य सभी शहीदो की माताओं एवं पूर्व सैनिकों को टोपी शॉल पहना कर सम्मानित किया
 चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन करवाया।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …