Breaking News

चौपाल के आंगनवाड़ी केंद्र भोट मे बृक्षारोपण आईसीडीएस विभाग की अच्छी पहल

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
23 जुलाई 2019
चौपाल आंगनवाड़ी केंद्र भोट में वृक्षारोपण किया जागरूक
ननहार/ चौपाल:-चौपाल मुख्यालय से 23 किमी दूर आईसीडीएस विभाग के आंगनवाड़ी केंद्र भोट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व यहाँ के लोगो ने वन विभाग की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया ,लोगो को पौधा रोपण के लिए जागरूक किया


यहाँ इस मौके खाली भूमि पर पौधा रोपण किया यह कार्य इलाका की समाज सेवक रोशना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया इस मौके रोशना शर्मा ने कहा जीवन बार बार मिलता नही, इसी तरह पेड़ पौधे के बारे में भी सोचना चाहिए लगे हुए पेड़ पौधों को कभी भी नुकसान नही पहुचाना चाहिए हरियाली कायम रखने की यहाँ सभी से अपील की इस मौके वृक्षारोपण के अवसर पर इलाके के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे

Check Also

राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव इस …