चौपाल के आंगनवाड़ी केंद्र भोट मे बृक्षारोपण आईसीडीएस विभाग की अच्छी पहल

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
23 जुलाई 2019
चौपाल आंगनवाड़ी केंद्र भोट में वृक्षारोपण किया जागरूक
ननहार/ चौपाल:-चौपाल मुख्यालय से 23 किमी दूर आईसीडीएस विभाग के आंगनवाड़ी केंद्र भोट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व यहाँ के लोगो ने वन विभाग की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया ,लोगो को पौधा रोपण के लिए जागरूक किया


यहाँ इस मौके खाली भूमि पर पौधा रोपण किया यह कार्य इलाका की समाज सेवक रोशना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया इस मौके रोशना शर्मा ने कहा जीवन बार बार मिलता नही, इसी तरह पेड़ पौधे के बारे में भी सोचना चाहिए लगे हुए पेड़ पौधों को कभी भी नुकसान नही पहुचाना चाहिए हरियाली कायम रखने की यहाँ सभी से अपील की इस मौके वृक्षारोपण के अवसर पर इलाके के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ स्वर्ण जयंती …