चौपाल के खद्दर में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न सीता राम शर्मा ने की अध्यक्षता

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

    जुलाई 2019

■चौपाल के खद्दर में खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न
●शिक्षा विद  सीता राम शर्मा रहे मुख्य अतिथि
●चौपाल:चौपाल मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खद्दर में छात्रों की अंडर फोर्टीन(14 )खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि इसी स्कूल के रिटायर्ड लैंग्वेज टीचर सीताराम शर्मा ने की
इस मौके विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवक सोमदत्त शर्मा लूजाह मौजूद रहे, ग्राम पंचायत खद्दर की प्रधान विनीता शर्मा को  गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया गया, खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया
-वॉलीबॉल के मुख्य मुकाबले में बीपीएस पब्लिक स्कूल चौपाल ने लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल को हराकर प्रथम स्थान बनाया और स्कूल के लिए ट्रॉफी ले गए——
 —-इसी कड़ी में कबड्डी के मुकाबले में लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल ने अपना दबदबा कायम रखा प्रतियोगिता में कबड्डी के मुकाबले सीनियर सेकेंडरी स्कूल धबास को हरा कर प्रथम स्थान बनाया और ट्रॉफी जीती——
 —-बैडमिंटन में प्रथम स्थान लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल वह दूसरे स्थान पर झिकनीपुल रहा——
 ■मार्च पास्ट की ट्रॉफी घुरला ले गया 
■लोक नृत्य में खादर
मार्चपास्ट की ट्राफी पर घुरला स्कूल ने कब्जा जमाए रखा टॉफी ले गए वही लोक नृत्य में खद्दर ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा और इस मुकाबले में प्रथम स्थान पाकर ट्रॉफी जीती ग्रुप सांग एकांकी  एक्कल के मुकाबले में घुरला प्रथम रहा,
  —– इस मौके समारोह के मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की सभी टीमें जीत कर नहीं जाती जो इस प्रतियोगिता में इस बार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब्बल रहने के लिए कड़ी मेहनत मैदान में दिखा चुके हैं उनको आगे आने वाले समय के लिए  यह मेहनत बरकरार रखनी चाहिए खेल में जीत हार चलती रहती है खेलों से एक अच्छा माहौल बनता है और इस से नशे की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगता है,
इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्य मदन शर्मा ने सफल आयोजन के लिए स्कूल स्टाफ और टीम इंचार्जज को बधाई दी प्रधानाचार्य ने कहा आज के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी आगे अग्रसर हो रहे हैं उन्होंने प्रेरित किया सभी को नशे से दूर रहना चाहिए नशे को रोकने में खेलों का अपना एक बड़ा अलग योगदान है इस मौके मंच पर रिटायर्ड अध्यापक रेलू राम शर्मा नरेश शर्मा रेणु राम गोपाल दीप राम विनोद शर्मा लाइक राम शर्मा लोकेंद्र शर्मा बिट्टू भाई राजेश ,सोहन शर्मा देवदत्त चौहान देवदत्त शर्मा पवन शर्मा सतीश शर्मा  रामानंद  बालक राम शर्मा  गीता राम शर्मा नरेश शर्मा उपस्थित रहे

समारोह मे ये भी मौजूद रहे■ सीनियर सेकेंडरी स्कूल खद्दर के प्रधानाचार्य मदन शर्मा रामलाल चौहान सुरेश शर्मा सुरेश कुमार , मंजू  कांटा राधा शर्मा दिनेश शर्मा आशा उषा किरण रीना शर्मा भगवान दास प्रकाश मौजूद रहे●

Check Also

डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण

Cnbnew4himachal(29-8-2024) डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण शिमला:-बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली …