चौपाल में आरवा की ध्वंडली बीट किया वृक्षारोपण

 

● (डीडी जंसटा/कमल शर्मा)

       ●सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

  •            21 जुलाई 2019

■चौपाल में आरवा की ध्वंडली बीट में किया वृक्षारोपण

●वन विभाग के साथ स्वयम सेवियो ने पौडिया में किया वृक्षारोपण ।

चौपाल/ बमटा/नेरवा: राज्यस्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी बमटा अश्वनी कुमार के नेतृत्व में स्थानीय स्वयम,सेवी व लोगो ने भाग लिया ।तथा जंगल आरुवा के ध्वण्डली बीट में देवदार के वृक्षो की रोपाई की ,इस अवसर पर वी ओ पोडिया रामलाल नेगी,वन रक्षक विक्रांत सिंह के साथ असंख्य लोगो ने पौध रोपण किया ।इस अवसर स्वयम सेवी दिनेश कुमार गजटा ने वनों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये ।उन्होंने कहा कि आधुनिकता व अधिक तेज गति से विकास की आकांशा के कारण हमने वनों को तेज गति से प्रभावित किया है ।जिससे पर्यावरण प्रदूषण,प्राकृतिक आपदा ,अनावश्यक वर्षा,सूखा,या भाड़ ,या ग्लोबिनग वार्मिंग ,अधिक गर्मी के कारण मानव जीवन कठिन बनता जा रहा है ,हिम खण्ड पिघल रहे है,समुद्र तट बढ़ रहे है ।पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित रखना असंम्भव है ।अतः अगली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए हमे वनों का विस्तार करना ही पड़ेगा तथा आम लोगो को वनों व पर्यावरण के महत्व को समझाना पड़ेगा ।कियुकि अब तो पेयजल के स्तर में भी भारी कमी दर्ज की जा रही है जो अनेक गमम्भीर समस्याओं के लक्षण है ।इसलिए एक व्यक्ति एक ही वृक्ष एक वर्ष अवश्य लगाए , उसकी सुरक्षा निश्चित करबाए
इस अवसर पर रामलाल ,विकि ,मन्जीव,विनोद नीटू, पंकज,राकेश,रमेश ,चन्द,रोशन,अरुण,अनिल विनोद सुनील लायक राम आदि भी उपसिथत थे ।वन परिक्षेत्राधिकारी ने लोगों से इस जनांदोलन को सफल बनाने के लिए धन्यबाद किया तथा भविष्य में सहयोग की अपील की ।

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.