चौपाल के थरोच में अंडर19 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

डीडी जंसटा/जोगी राम चौहान

थरोच/ नेरवा:सीएनबीन्यूज़4हिमाचल)

——–21जुलाई2019

●चौपाल की पुरानी रियासत थरोच में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

थरोच/नेरवा:थरोच में बालिका वर्ग की अंडर 19 सीनियर व जूनियर वर्ग प्रतियोगिताओ का विधिवत समापन हुआ

  • जिसकीी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपाा अध्यक्ष सुरेंदर तंगड़ाईक ने की
  • काकू सिसोदिया गेस्ट ऑफ ऑनर,व लाल सिंह पोटन स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।। मैच विवरण कब्बडी सीनियर विजेता मनेवटी,रनर पबान,जूनियर विजेता जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा,रनर हिमाद्री नेरवा। बॉलीबल सीनियर थरोच विजेता, रनर रूसलाह,जूनियर शे इला विजेता ,रनर जूनियर हिमाद्री।खो खो सीनियर विजेता शामठा रनर पबान, जूनियर खो खो विजेता कांडा रनर खो खो सोयल।बेडमेंटन सीनियर विजेता थरोच रनर गम्मा ,बेडमेंटन जूनियर विजेता जाखू नेरवा, रनर मशराह।डिक्लेमेशन विजेता नेरवा रनर हिमाद्री नेरवा।फोक डांस कैदी रनर नेरवा ,और one एक्ट प्ले हिमाद्री व नेरवा ।अंडर 19 बालिका वर्ग नेरवा जोन प्रतियोगिता में 29 स्कूलो की 500 छात्राओं ने भाग लिया।थरोच को मेज़बानी मिलने पर कार्यवाह प्रिंसिपल सुरजीत सिसोदिया और स्थानीय लोगों ने सयम व थरोच को गौरवान्वित महसूस किया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जिला सह खेल अधिकारी सोहन सिंह कल्याण ने खेल प्रभारी मोहन नागटा ,डेपीयूट सभी आफ़िसलस व प्रिंसीपल को बधाई दी।संदेश के रूप में उन्होंने बताया कि खेलो से अनुशासन, दृढ़संकल्प,समाज में कुछ कर गुजरने की भावना जागृत होती हैं ।
  •  ◆◆◆◆◆◆———-●●●●●●●●
  • सम्पर्क: मुख्य सम्पादक कमल शर्मा
  • cnbnews4 himachal.com

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …